ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में निःशुल्क यूजीसी नेट/जेआरएफ कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में आज निःशुल्क यूजीसी नेट/जेआरएफ कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य दिसंबर 2025 में प्रस्तावित यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का संचालन माननीय कुलपति प्रो॰ अजय तनेजा की प्रेरणा से विभाग की प्रभारी डॉ. रुचिता सुजाय चौधरी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में भूगोल, वाणिज्य और विधि विभाग सहित विभिन्न संकायों के 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कक्षाएँ प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शुक्रवार को प्रथम प्रश्न पत्र तथा शनिवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के द्वितीय प्रश्न पत्र की तैयारी कराई जाएगी।
आज की पहली कक्षा में शिक्षण अभिवृत्ति (Teaching Aptitude) पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गहरी रुचि और सक्रिय सहभागिता दिखाई। इस सत्र का संचालन डॉ. रुचिता सुजाय चौधरी के शोधार्थी सचिन मिश्रा ने किया। आगामी कक्षाएँ उनके अन्य शोधार्थी मुस्कान बानो अंसारी और विशाल शंखवार द्वारा संचालित की जाएंगी।
डॉ. रुचिता सुजाय चौधरी ने कहा—
“हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके उनके सपनों को साकार करने में सहायता करना है। यह पहल न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगी, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करेगी।”
यह कोचिंग पहल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में एक सुनहरा अवसर सिद्ध होगी।