भाषा विश्वविद्यालय में “रीचिंग द मून एंड बियॉन्ड” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Update: 2025-09-20 14:16 GMT


ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग द्वारा “रीचिंग द मून एंड बियॉन्ड” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में एन०ई०एस०ए०सी (NESAC) के पूर्व निदेशक श्री के०सी० भट्टाचार्य उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसरो (ISRO) के इतिहास, रॉकेट प्रक्षेपण की प्रक्रिया और उसकी कार्यविधि को सरल और रोचक ढंग से समझाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ० एम०एस० यादव, सचिव, आई०एस०आर०एस (ISRS), लखनऊ भी मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी ने संरक्षक के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया।

इस व्याख्यान का सफल आयोजन यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के शिक्षकों – डॉ० एस०ए०एच० रिजवी, श्री उन्नीकृष्णन, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री सत्येंद्र शुक्ला एवं श्री शकील अली के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं अभय, सुष्मिता, श्रद्धा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर व्याख्यान को सफल बनाया।

Similar News