भाषा विश्वविद्यालय: कुलपति और कुलसचिव ने कपड़े दान कर ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान को दिया प्रोत्साहन
राज्यपाल सचिवालय के निर्देशों के तहत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ के अंतर्गत पुराने कपड़े दान करने का एक विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना तथा समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा और कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने स्वयं कपड़े दान कर इस अभियान का शुभारंभ किया। दोनों ने विश्वविद्यालय समुदाय से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग लें, ताकि संकलित कपड़े समाज के वंचित वर्गों तक पहुँच सकें और उनका सदुपयोग हो सके।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन हॉल में आयोजित किया गया और इसे ‘स्वच्छोत्सव’ के अंतर्गत भी जोड़ा गया, ताकि पुराने कपड़ों के उचित पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिल सके।
‘सेवा पखवाड़ा 2025’ का यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे प्रयास न केवल जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और सेवा की परंपरा को भी सशक्त बनाते हैं।