विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसी संकाय के छात्रों की शानदार उपलब्धि

Update: 2025-09-26 15:13 GMT


लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीय नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में संकाय की टीम ने दो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इनमें “समाज में अंधविश्वास का उन्मूलन, चिकित्सीय ज्ञान एवं फार्मासिस्ट की महत्ता” विषय पर आधारित प्रस्तुति को निर्णायकों एवं दर्शकों से सर्वाधिक सराहना मिली और इसे प्रथम स्थान से नवाजा गया। इस प्रस्तुति में शाफिन नईम, मुस्कान, अल्तमास, रिजवान, शिवा, आकांक्षा एवं आयान ने अपनी प्रभावशाली अभिनय क्षमता से दर्शकों का मन मोहा।

इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में भी छात्रों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। “कोविड वायरस के उपचार में फार्मासिस्ट की भूमिका” विषय पर बनाई गई रंगोली को निर्णायकों ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया और प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस रंगोली को सानिया, अंकुश, अमजद और सतीश सहित अन्य छात्रों ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है।”

संकाय निदेशक एवं समस्त शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Similar News