ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में “पोषण जो दिल को भाए” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Update: 2025-09-26 15:14 GMT


भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आगामी दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उसी फ़ेहरिस्त में आज गृह विज्ञान विभाग द्वारा “पोषण जो दिल को भाए” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सही पोषण के महत्व को उजागर करना और दिल की सेहत के प्रति समाज को जागरूक करना था।

यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा के संरक्षण तथा विभागाध्यक्ष डॉ. तत्हीर फात्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने संतुलित आहार, पौष्टिक खाद्य पदार्थों तथा हृदय स्वास्थ्य के महत्व को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की सह-समन्वयक डॉ. कीर्तिमा सचान और डॉ. कल्पना देवी रहीं। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, विषय की प्रासंगिकता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। परिणामस्वरूप अनन्या रावत ने प्रथम स्थान, शालिनी कश्यप (एम.ए. गृह विज्ञान) ने द्वितीय स्थान तथा मानसी एवं शिवानी (बी.ए. गृह विज्ञान) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. तत्हीर फात्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि समाज में पोषण और हृदय स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती हैं।

Similar News