भाषा विवि के स्थापना दिवस से पूर्व हुए विभिन्न कार्यक्रमों

Update: 2025-09-26 15:18 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में 1 अक्टूबर को होने वाले 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक, खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों की श्रृंखला शामिल है, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सांस्कृतिक क्लब

कल्चरल क्लब द्वारा आज विश्वविद्यालय में "कलश सज्जा प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी कला और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अपेक्षा सिंह, सुश्री खालिदा परवीन और सुश्री ज़ैनब इफ़्तिख़ार ख़ान रहीं। समन्वयन डॉ. लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा, डॉ. राम दास और सुश्री तान्या सागर ने किया।साथ ही विद्यार्थियों में कला और सांस्कृतिक रुचि को बढ़ावा देने के लिए परिसर में "अरेबिक थीम " विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. शाने फातिमा और सुश्री आस्था सिंह रहीं। संचालन डॉ. लेफ्टिनेंट बुशरा अलवेरा और उनकी टीम ने किया।

'यूरोपीय भाषा दिवस' का सफल आयोजन

अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय एवं एशियाई भाषा विभाग द्वारा 'यूरोपीय भाषा दिवस' पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने अपने संबोधन में भाषाओं को वैश्विक एकता का सूत्रधार बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. तनवीर खादिजा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर टॉक शो, कला गैलरी और कैफे यूरोपियन जैसे आकर्षक कार्यक्रम हुए।कार्यक्रम का आयोजन डॉ शिप्रा द्वारा किया गया।

ड्रामेटिक्स क्लब का नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

ड्रामेटिक्स क्लब ने एड मैड, माइम और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएँ आयोजित कीं। विद्यार्थियों ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एड मैड प्रतियोगिता में सागर श्रीवास्तव और टीम प्रथम रही, जबकि नुक्कड़ नाटक में मोहम्मद अयान और टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिताएँ

सेलिब्रेशन की कड़ी में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता आयोजित की गई। फाइनल में ओमकार चौरसिया ने वैभव चंद्रा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वैभव चंद्रा को रजत और सूरज कुमार को कांस्य पदक मिला।

प्रतियोगिता का संचालन डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. आरिफ अब्बास, डॉ. हसन मेहंदी, डॉ. मिनाज हुसैन, श्री रविकेश मौर्य और श्री मृणाल झा ने किया। निर्णायन में विद्यार्थी मुदित शुक्ला, मोहम्मद रेहान, आशीष शर्मा, सूरज कुमार और ओमकार चौरसिया का योगदान रहा।

आज का दिन सभी विद्यार्थियों के लिए उत्साह से भरपूर एवं रोमांचक रहा।

Similar News