सीएसजेएमयू और वीएफएस ईटीएम सर्विसेज, दुबई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Update: 2025-09-27 14:16 GMT


*कानपुर* — छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर ने * कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक* के दूरदर्शी नेतृत्व में *वीएफएस ईटीएम सर्विसेज, दुबई* के साथ एक महत्वपूर्ण *समझौता ज्ञापन (MoU)* पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और अकादमिक विकास की दिशा में एक नया मील का पत्थर है।

इस सहयोग का उद्देश्य वैश्विक शैक्षणिक समन्वय को बढ़ावा देना है, जिसमें शोध साझेदारी, शिक्षक एवं छात्र विनिमय कार्यक्रम और व्यावसायिक विकास के नए अवसरों को साकार किया जाएगा। यह गठबंधन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सीएसजेएमयू के विविध शैक्षणिक वातावरण से जोड़ने में सहायक होगा, साथ ही भारतीय छात्रों को वैश्विक शिक्षा के अनुभव प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगा।

एमओयू पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर *प्रो. सुधांशु पांड्या* (डीन, आईआरएसी सेल, सीएसजेएमयू) और *सुश्री काइनाज़ मिस्त्री* (हेड ऑफ एजुकेशन सर्विसेज, वीएफएस ईटीएम सर्विसेज, दुबई) द्वारा किए गए। इस अवसर पर *डॉ. प्रभात द्विवेदी, **डॉ. राजीव मिश्रा, **डॉ. विकास सैनी* सहित विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय छात्र उपस्थित रहे। वीएफएस ईटीएम की ओर से *श्री आशीष सहगल* और *सुश्री दीप्ति* ने भी समारोह में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय नेतृत्व ने इस बात पर बल दिया कि यह एमओयू भारत की *राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020)* के उद्देश्यों के अनुरूप उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में नए द्वार खोलेगा। यह साझेदारी सीएसजेएमयू को वैश्विक शैक्षणिक मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करेगी तथा विश्वविद्यालय समुदाय को *सांस्कृतिक आदान-प्रदान* और *सहयोगात्मक नवाचार* में भागीदारी का अवसर प्रदान करेगी।

यह रणनीतिक गठबंधन सीएसजेएमयू की उस सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह शिक्षा में उत्कृष्टता को पोषित करने, वैश्विक संबंधों का विस्तार करने और अपने छात्रों को ज्ञान-आधारित वैश्विक अर्थव्यवस्था में सफल होने के लिए तैयार करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Similar News