भाषा विवि के दीक्षोत्सव में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Update: 2025-09-30 13:50 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव-2025 के अंतर्गत इतिहास एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता का विषय था “स्वच्छता: स्वस्थ जीवन की पहली सीढ़ी”। प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली भाषणों में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासित जीवनशैली तथा नशा-निरोध जैसी बातों को रेखांकित किया।

प्रतियोगिता ने छात्रों को अभिव्यक्ति का मंच देने के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. हैदर मेहदी, डॉ. चेतना शर्मा एवं अंशुल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायकों ने प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। हिबा नदीम ने प्रथम , अरबाज अहमद एवं माही सिंह ने द्वितीय तथा गौरी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया .

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पूनम चौधरी एवं डॉ. जिया जाफरी तथा संयोजक डॉ. मनीष कुमार रहे।

Similar News