स्कूल आफ़ बेसिक साइंसेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर दो दिवसीय कार्यशाला

Update: 2025-10-03 14:38 GMT


कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं निदेशक प्रोफेसर आर. के. द्विवेदी के मार्गदर्शन में स्कूल आफ़ बेसिक साइंसेज, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला “Bridging Knowledge, Research & Innovation in Artificial Intelligence” का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के नवीनतम आयामों से परिचित कराना है। यह कार्यशाला अकादमिक ज्ञान, शोध एवं नवाचार के बीच सेतु का कार्य करेगी तथा अंतर्विषयी सहयोग को बढ़ावा देते हुए युवा मस्तिष्कों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की ओर प्रेरित करेगी।

मुख्य व्याख्यान डॉ. कावेरी उमेश कदम, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी, जामिया हमदर्द (डीम्ड यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. कदम ने “Bridging Knowledge, Research & Innovation in Artificial Intelligence” विषय पर अपने अनुभव एवं विचार साझा किए तथा शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्योग में एआई की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में संवादात्मक सत्र एवं चर्चाएँ भी सम्मिलित होंगी, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को विचार-विमर्श एवं अनुसंधान के नए आयामों को जानने का अवसर मिलेगा।

इस कार्यशाला का संचालन डॉ. अंजु दीक्षित, उपनिदेशक तथा स्कूल आफ़ बेसिक साइंसेज के संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है।

Similar News