ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए फ्लायर एवं ब्रोशर जारी
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU), लखनऊ के फार्मेसी संकाय द्वारा माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के कुशल दिशा-निर्देशन में आगामी तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी” के लिए फ्लायर एवं ब्रोशर का विमोचन किया गया। यह सम्मेलन 17 से 19 नवम्बर 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान, तकनीकी नवाचार और वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करना है। इसमें भारत सहित फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्रमुख वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं की भागीदारी होगी, जो अपने अनुभवों एवं शोध निष्कर्षों को साझा करेंगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि—“यह सम्मेलन फार्मेसी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को नई पहचान दिलाने वाला साबित होगा। यह मंच छात्रों और शोधार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से संवाद का अवसर प्रदान करेगा।”
फार्मेसी संकाय की निदेशक एवं सम्मेलन की संयोजक प्रो. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत, फ्रांस, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के विशेषज्ञों के साथ सीखने और विचार-विनिमय का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा।
विमोचन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रो. पी.एम.एस. चौहान, डॉ. केशव देव, डॉ. महेश कुमार (रजिस्ट्रार), श्री संजीव गुप्ता (वित्त अधिकारी), प्रो. शालिनी त्रिपाठी सहित फार्मेसी संकाय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधान और औद्योगिक सहयोग के नए आयामों को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।