स्थानीय स्टार्टअप्स मीट का भव्य आयोजन कानपुर विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक सम्पन्न
छत्रपति शाहू जी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन एवं राजेन्द्र मिश्रा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंटरप्रेन्योरशिप, आईआईटी खड़गपुर के संयुक्त तत्वाधान में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में, छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय स्टार्टअप्स मीट का आयोजन रविवार, 5 अक्टूबर को तात्या टोपे सीनेट हॉल, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन से जुड़े इनक्यूबेटेड एवं प्री-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के लिए आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को नेटवर्किंग, मार्गदर्शन एवं विचार-विमर्श का सुअवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और स्टार्टअप्स को सफलता के नए मार्ग सुझाए:श्री राघव शुक्ला, सीएमओ एवं डायरेक्टर, IPM करियर श्री अश्विनी कुमार, एमडी, CS लिमिटेड एवं संस्थापक, काशीद्वार REIT लिमिटेड इन वक्ताओं ने बाज़ार की वर्तमान प्रवृत्तियों, ब्रांड निर्माण, निवेश रणनीतियों एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा के tv बारे में गहन जानकारी दी, जिससे उपस्थित स्टार्टअप्स को अपने व्यवसाय के विस्तार हेतु महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टियाँ प्राप्त हुईं।
श्री आशीष शर्मा एसोसिएट मेंबर E-Cell आईआईटी खरगपुर की तरफ से उपस्थित रहे
कार्यक्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से डॉ शिल्पा डी कायस्था, इनक्यूबेशन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया की स्टार्ट अप अगर अपनी नीतियों में सुधार कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते है श्री शैलेन्द्र यादव, श्री जसवंत यादव एवं श्री पवन की उपस्थिति रही।
यह आयोजन सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम साबित हुआ।