ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कार्य परिषद की एक आकस्मिक बैठक आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 03:00 बजे माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय से संबंधित विविध महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक अनुमोदन प्रदान किए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न प्रस्तावों पर विचार किया गया —
विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह, जो दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है, में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, फैशन डिज़ाइनर, कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुज़फ्फर अली को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने के प्रस्ताव को कार्य परिषद की स्वीकृति प्रदान की गई।
परीक्षा समिति की दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णयों को कार्य परिषद की अनुमति प्रदान की गई।
वित्त परिषद की 24वीं बैठक (दिनांक 07 अक्टूबर 2025) में पारित निर्णयों को भी कार्य परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया।
सत्र 2024–25 के अंतर्गत कुल 1392 विद्यार्थियों (891 छात्र एवं 501 छात्राएँ) को उपाधि प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को कार्य परिषद ने स्वीकृति दी।
स्नातक एवं परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुल 146 पदक (61 स्वर्ण, 42 रजत एवं 41 कांस्य) प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन प्राप्त हुआ।
दीक्षांत समारोह में 31 पी.एच.डी. उपाधियों के वितरण के प्रस्ताव को भी कार्य परिषद ने स्वीकृति प्रदान की।
विश्वविद्यालय एवं Lifeactivus Private Limited, Hyderabad के मध्य हुए एम.ओ.यू. को कार्य परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया।
विश्वविद्यालय एवं SWADES – Social Welfare and Development for Empowered Society के मध्य हुए एम.ओ.यू. को भी कार्य परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक के अंत में माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में नए मानक स्थापित कर रहा है। आगामी 10वाँ दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौरवशाली सफर में एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध होगा।