कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में छात्रों से संवाद ‘वॉइस ऑफ बिग बॉस’ के तहत प्रसिद्ध वॉइस आर्टिस्ट बिग बॉस फेम विजय विक्रम सिंह ने छात्र छात्राओं से दो टूक बात की। उनकी दो टूक दो घंटे में बदल गयी। उन्होंने सतत आगे बढ़ने का मंत्र भी सुझाया और गुफ्तगू में मशगूल भी रहे।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया। खचाखच भरे सभागार में तालियों की गूंज के बीच कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र जी रहे। जिन्होंने बुके देकर विजय विक्रम सिंह का स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने छात्र छात्राओं को गीता का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिंदगी में फेल होने जैसा कुछ भी नहीं, हर स्टेप में हम कुछ न कुछ सीखते हैं। हमें बताया जाता है कि हम फेल हो गए, लेकिन यदि कोई प्रसिद्ध खिलाड़ी बोल देता है कि इस हार से सीख लेते हुए हम अगले मैच में जरूर जीतेंगे तो हम उसे आदर्श बताने लगते हैं। गीता हमें बताती है कि कर्म करते रहिए, फल की चिंता मत करिए। मंजिल अपने आप चलकर आप तक पहंुच जायेगी।
उन्होंने कम्यूनिकेशन स्किल्स पर जोर देते हुए कहा कि जिंदगी में सफलता के बहुत मौके आएंगे, हमें बस उन्हें भुनाने की जरूरत है। अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन सफलता न मिली फिर भी मैं निराश नहीं हुआ और वॉइस आर्टिस्ट के क्षेत्र में सफलता हासिल की। अपने कथन को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो’’। क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
मंच संचालन बीजेएमसी अंतिम वर्ष की आयशा अजमत एवं सौम्या मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अंगवस्त्र के साथ विभाग की तरफ से तुलसी पादप और मोमेंटो देकर श्री सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ, ओम शंकर गुप्ता, डॉ हरिओम, प्रेम किशोर शुक्ल, सागर कनौजिया समेत मीडिया टी और सैकड़ों की संख्या में विभाग के छात्र मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सहायक विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने दिया। इस दौरान छात्रों का सेल्फी लेने का काफी देर दौर चलता रहा है। पत्रकारिता विभाग के विभिन्न क्लासेज के छात्रों के साथ श्री सिंह गु्रप फोटोग्राफ्स भी दिये।