भाषा विवि में मनाई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

Update: 2025-11-11 13:30 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री महान शिक्षाविद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के पावन अवसर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य मौलाना आजाद के शिक्षण और पर्यावरण संरक्षण के सपनों को साकार करना था जिसमें फोटो फ्रेम प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता और वृक्षारोपण (प्लांटेशन ड्राइव) का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० अजय तनेजा के संरक्षण और विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर चंदना डे की अध्यक्षता तथा डॉ. राम दास एवं डॉ विभा सिंह के समन्वयन में आयोजित किया गया।

डॉ. राम दास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने शिक्षा एवं राष्ट्र को बेहतर बनाने में अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया उन्हीं के आदर्शों पर चलकर हमें अपनी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना होगा तभी हमारा देश वास्तविक रूप में विकसित बन पाएगा ।

कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक डॉ नलिनी मिश्रा डॉक्टर बुशरा अलवेरा डॉ. राम किशन पाल डॉ. रचना गिहार डॉक्टर पूजा सिंह , डॉक्टर मोहम्मद इरफान, डॉक्टर निहारिका श्रीवास्तव डॉक्टर अनुपमा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Similar News