भाषा विश्वविद्यालय: बाल दिवस पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कार्यशाला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Update: 2025-11-14 12:38 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश एवं हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत बाल दिवस पर एक कार्यशाला तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि अध्ययन संकाय और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

कार्यशाला का विषय “बाल अधिकारों का संवैधानिक आधार एवं विधिक संरक्षण” रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मसऊद आलम ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल ने विद्यार्थियों को अनुशासन, आचरण और जीवन में उचित-अनुचित के बीच अंतर समझने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं समारोह में बोलते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी ने विधि के पालन और संवैधानिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अंशुल पांडेय ने किया।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में एसोसिएट्स फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नेहा ने पॉक्सो अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही मिस समन ने विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका और मूल्यों का महत्व समझाया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Similar News