ड्रग डिस्कवरी एवं डिलीवरी विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वैश्विक विशेषज्ञ एकत्रित

Update: 2025-11-19 11:41 GMT


ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फार्मेसी संस्थान द्वारा “ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट एवं ड्रग डिलीवरी” विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन 17 से 19 नवंबर 2025 तक किया गया। यह सम्मेलन वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों एवं विनियामक क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए एक साझा मंच रहा, जहाँ वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच दवा अनुसंधान से लेकर प्रयोगशाला से रोगी तक की यात्रा और बहुआयामी सहयोग की आवश्यकता पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

सम्मेलन में 6 अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं, 22 विशिष्ट आमंत्रित वक्ताओं तथा 16 रिसोर्स विशेषज्ञों ने 10 वैज्ञानिक सत्रों, 2 मौखिक एवं 2 पोस्टर प्रस्तुति सत्रों और एक पैनल चर्चा में भाग लिया। सम्मेलन में 80 वैज्ञानिक सार (एब्स्ट्रैक्ट) प्राप्त हुए, जो प्रतिभागियों की सक्रियता और शोध भावना को दर्शाते हैं। विभिन्न 29 महाविद्यालयों एवं 15 शहरों से 5 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित कुल 316 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।

समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने की। मुख्य अतिथि प्रो. सर्ज मिगलानी, विशिष्ट अतिथि प्रो. पी. एम. चौहान, डॉ. पी. पी. सिंह एवं सम्मेलन संयोजक एवं निदेशक, डॉ. शालिनी त्रिपाठी मंचासीन रहे। इस अवसर पर बेस्ट ओरल प्रस्तुति पुरस्कार अन्किमा यादव, बेस्ट यंग रिसर्चर पुरस्कार डॉ. स्वेता जैन तथा बेस्ट पोस्टर पुरस्कार नैना श्रीवास्तव एवं कृतिमा चौधरी को प्रदान किए गए।

कुलपति प्रो. तनेजा ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे वैज्ञानिक सम्मेलन अंतर्विषयक शोध, ज्ञान-साझाकरण और सहयोग को मजबूत करते हैं, जिससे रसायन विज्ञान, मानव जीवविज्ञान, बायोकेमिस्ट्री, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, फार्मेसी और इंडस्ट्री के विशेषज्ञ मिलकर अधिक प्रभावी और किफायती दवाओं के विकास में योगदान कर सकते हैं।

Similar News