कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर दीन दयाल सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया की वरिष्ठ पत्रकार शिल्पी सेन ने छात्र-छात्राओं को टेलीविजन पत्रकारिता की चुनौतियो के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने टेलीविजन की दुनिया को बदल दिया है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्पीच व स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्नातक की तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्या मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया । वही स्टोरीटेलिंग में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र पुनीत सिंह ने बाजी मारी।
कार्यक्रम के अगले सत्र में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिल्पी सेन ने छात्र/छात्राओं से पत्रकारिता की चुनौतियों के बारे में चर्चा की। उन्होनें अपने उद्बोधन में बताया की वर्तमान में मोजो पत्रकारिता शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि फील्ड की पत्रकारिता अलग होती है फील्ड पत्रकारिता के लिए धैर्य और ज्ञान की आवश्यकता होती है, पत्रकारिता के लिए जुनून चाहिए । टीवी पत्रकारिता की बदलती प्रवृत्तियों पर उन्होनें कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म आने से टेलीविजन की दुनिया बदल चुकी है, साथ ही उन्होनें पत्रकारिता के सभी छात्रों को ग्राउंड रिर्पोटिंग के टिप्स भी दिए। उन्होने ये भी कहा कि टेलीविजन ने समाज में अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के समापन सत्र के अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीन एकेडमिक प्रो.बृष्टि मित्रा ने अपने दौर के धारावाहिको की चर्चा की। उन्होने कहा कि टीवी कभी खत्म नही होगा।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिवाकर अवस्थी ने कहा कि टेलीविजन पत्रकारिता में काफी बदलाव आया है। इस समय किसी खबर को ब्रेक करना सबसे बड़ी चुनौती है । मंच का संचालन डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जीतेन्द्र डबराल, डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. हरिओम कुमार, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया समेत पत्रकारिता के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।