फार्मेसी संकाय ने कराया एचपीवी वैक्सीन का दूसरा चरण, छात्राएं लाभान्वित
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फार्मेसी संकाय द्वारा आयोजित सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु निःशुल्क एचपीवी (HPV) टीकाकरण अभियान के तहत आज 11 दिसंबर 2025 को छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की दूसरी खुराक प्रदान की गई। यह टीकाकरण अभियान उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एचपीवी टीकाकरण की प्रथम खुराक 11 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल हॉल में प्रदान की गई थी, जिसमें 15 से 26 वर्ष आयु वर्ग की 35 छात्राओं ने भाग लिया था। निर्धारित अवधि पूर्ण होने के उपरांत आज प्रातः 11 बजे सभी छात्राओं को दूसरी खुराक दी गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय की निदेशक डॉ. शालिनी त्रिपाठी, संकाय सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को एचपीवी वायरस, सर्वाइकल कैंसर के जोखिम एवं टीकाकरण के महत्व से अवगत भी कराया गया।
इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (COE) एवं वर्तमान में रजिस्ट्रार का पदभार संभाल रहे श्री विकास की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रेरणादायी बनाया। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य-जागरूकता एवं नियमित टीकाकरण को जीवन-रक्षक उपाय के रूप में अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया और ऐसे अभियानों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
फार्मेसी संकाय द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को रोग-निरोधक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना और कैंसर-रोकथाम के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है।