भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षण–गैर शिक्षण मिश्रित क्रिकेट टीम का गठन

Update: 2025-12-13 15:19 GMT


कुलपति प्रो. अजय तनेजा की पहल से विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को नई दिशा ......

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में पहली बार शिक्षण एवं गैर-शिक्षण वर्ग के सदस्यों की सहभागिता से मिश्रित टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष) टीम का गठन किया गया है। यह पहल विश्वविद्यालय में खेल भावना, आपसी सौहार्द और टीम-स्पिरिट को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव कदम मानी जा रही है।

इस सराहनीय निर्णय का श्रेय कुलपति प्रो. अजय तनेजा को जाता है, जिनकी प्रेरणा, प्रोत्साहन और दूरदर्शी नेतृत्व ने विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की है। उनके मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच खेल गतिविधियों के प्रति उत्साह और सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

टीम के चयन में क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मो० शारिक़ एवं डॉ. मेहंदी ने चयन समिति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के कौशल एवं प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम के गठन को सुनिश्चित किया।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

1. श्री मोहित कुमार

2. डॉ. मूसी रज़ा

3. श्री मृणाल झा

4. श्री मोहम्मद आसिफ

5. डॉ. मिनहाज हुसैन

6. श्री शबिह हैदर

7. श्री राजेन्द्र राव

8. श्री सुधीर कुमार

9. श्री ललित कुमार

10. श्री विवेक शुक्ला

11. श्री कृष्णा मुकुन्द

12. श्री रवीकेश मौर्या

13. श्री शमीम अज़हर

14. श्री रणवीर सिंह

15. डॉ. बलराम

16. श्री यूसुफ हसन

17. श्री सुमित कुमार

18. श्री मोहम्मद हुदा

19. श्री अखिलेश शर्मा

20. श्री मोहसिन हैदर

विश्वविद्यालय को पूर्ण विश्वास है कि गठित टीम उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए संस्थान का गौरव बढ़ाएगी। कुलसचिव श्री विकास द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई ।

Similar News