UPSC EPFO एग्जाम सेंटर बदलने को लेकर जारी हुआ जरूरी नोटिस, जानिए डिटेल......
UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग उन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति देगा, जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में एनफोर्समेंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि UPSC EPFO परीक्षा 9 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. वो अभ्यर्थी जो इस साल की यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह नोटिस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upsc.gov.in.
परीक्षा पैटर्न के बारे में बताते हुए UPSC ने कहा है कि परीक्षा देशभर में 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। UPSC EPFO परीक्षा के लिए की निर्धारित समय सीमा 2 घंटे है|
परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।
परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज 75:25 होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 421 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन में विलम्ब से हो सकती हैं ये परेशानियां
यह ध्यान रहे कि कैंडिडेट्स की प्रार्थना पर विचार तभी संभव होगा जब वह समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि जिस सेंटर की रिक्वेस्ट उन्होंने की है, वहां पहले से कितने कैंडिडेट आ रहे हैं।
अगर एक बार किसी भी सेंटर की कैपेसिटी फुल हो जाती है तो वहां नए कैंडिडेट्स को सेंटर एलॉट नहीं किया जा सकेगा।
शिवांग