Priyanka Pandey
ओस्लो नार्वे :इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया । नोबेल कमेटी ने जानकारी दी कि यह पुरस्कार अहमद जी को उनके देश के पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ संघर्ष सुलझाने व शांति अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्राप्त करने के प्रयासों की वजह से प्रदान किया गया है।
43 वर्षीय अबी अहमद को अप्रैल 2018 में इथियोपिया के पीएम का पदभार मिला था ,इन्होंने 20 वर्षों से चल रहे दोनों देशों के सैन्य तनाव को खत्म करने के लिए अत्यंत प्रयास किया और सफल भी रहें ।
1998 से 2000 के बीच इन दोनों देशों के मध्य युद्ध भी हुआ था । अबी अहमद शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले 100 वें व्यक्ति हैं।
हाल ही में10 अक्टूबर को वर्ष 2018 के लिए पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्कज़ुकको साहित्य के नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया था ।वर्ष 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को प्रदान किया गया ।