पीएच. डी.में प्रवेश की प्रक्रिया बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविधालय में शुरू ---

Update: 2023-12-16 13:49 GMT

पीएचडी में प्रवेश चाहने वाले लोगो के लिए खुशखबरी ' NAAC से A ++ग्रेड वाले  सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीबीएयू,में पीएचडी के लिए  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है | पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया 3 जनवरी तक चलेगी उसके बाद नामांकन लेट फी के साथ 10 जनवरी तक कर सकते है | 

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीबीएयू, बीएचयू,डीयू और जेएनयू के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई थी।24 नवंबर को रिजल्ट जारी हुआ था।

।सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रुपये है।  लेट फीस के साथ 10 जनवरी तक 1000 रूपये विद्यार्थियों को देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ।

बीबीएयू ने हाल में ही NIRF रैंकिंग में भी 50 से नीचे जगह बना ली है NAAC में A ++पाकर देश भर के विश्वविद्यालय में अग्रणी स्थान पाने की ओर अग्रसर है देश विदेश के विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र भी  बीबीएयू बना हुआ है | ा

प्रवेश की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www .ac .in पर देखे | 


Similar News