छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में एनीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Update: 2025-09-19 15:23 GMT

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पर स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस एवं पॉलीवाल डायग्नोस्टिक्स प्रा०लि० के संयुक्त तत्वावधान में एनीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी, प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डा० वंदना पाठक, पैथोलॉजिस्ट डा० सौमित्र महेन्द्र, हेल्थ साइंसेस निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी, एसो० डीन एडमिन डा० दिग्विजय शर्मा, ने विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने एनीमिया परीक्षण करवाया।

इस अवसर पर  कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) का उपयोग कर रक्त की जाँच को और अधिक सटीक बनाया जा सकता है तथा समय रहते बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त के नमूनों की जाँच से प्राप्त आंकड़ों को शोध कार्यों में भी उपयोग में लाया जाए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एक नवीन मॉडल विकसित किया जाए जिसके माध्यम से रक्त संबंधी रोगों का शीघ्र और सटीक निदान किया जा सके।




 


विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी जी ने अपने विचार ने एनीमिया स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा एनीमिया के उपचार एवं बचावों पर व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ताकि समाज में विशेषकर महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम में मदद मिल सके।

वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा0 वन्दना पाठक ने महिलाओं को एनीमिया (रक्ताल्पता) से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, डा० गौतम दत्ता, डा० सामित्र महेन्द्र, डा० अुनराधा कलानी एवं सभी महिलाओं का अभिनंदन किया। स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी जी ने माननीय कुलपति सहित अन्य शिक्षकों एवं समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान की सहायक निदेशिका डा० हिना वैश्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान की सहायक निदेशक श्री धीरज कुमार, श्रीमती नेहा शुक्ला, श्री चन्द्रशेखर कुमार, डा० आदर्श कुमार श्रीवास्तव, श्री उमेष कुमार मौर्या, डा० अनामिका दीक्षित, सुश्री आमिना जैदी, डा० अल्का कटियार, श्री विश्वदीप मिश्रा, श्री संतोष कुमार, श्री मोहित कुमार, श्री शिवम कुमार, सुश्री अन्नू वर्मा, सुश्री यशवी गुप्ता, एवं श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Similar News