बेरूत में हुआ बड़ा हादसा, एक महीने बाद फिर लगी भयानक आग....

Update: 2020-09-10 16:30 GMT


बेरूत बंदरगाह पर गुरुवार को भयानक आग लग गई। आग के कारण पोर्ट पर ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई देखीं गई। एएफपी संवाददाता के अनुसार, पिछले माह विस्‍फोटों के कारण थर्राए बेरूत में यह दूसरी बड़ी घटना है। इस विस्‍फोट में कम से कम 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। पिछले माह हुआ यह विस्फोट इतना शक्ति‍शाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए थे। धमाके की वजह से घरों की ख‍िड़कियों के कांच तक टूट गए। पोर्ट पर बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट रखे जाने के कारण यह विस्‍फोट हुआ था।

लेबनानी सेना ने कहा कि आग गोदाम में लगी है जहां तेल और टायर रखे गए हैं। सेना ने कहा कि आग पर काबू पाने का काम जारी है और इस अभियान में सेना के हेलीकाप्टरों की मदद ली जा रही है। स्थानीय टीवी स्टेशनों का कहना है कि बंदरगाह के नजदीक जिन कंपनियों के कार्यालय हैं उनके कर्मचारियों को क्षेत्र से बाहर जाने को कह दिया गया है। बंदरगाह के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क को सेना ने बंद कर दिया है।

पिछले महीने चार अगस्त को हुआ था भीषण धमाका

बता दें कि बेरुत में गत चार अगस्त को हुए विस्फोट में 191 लोगों की मौत हुई थी और तकरीबन छह हजार घायल हुए थे। धमका इतना भीषण था कि इससे हर तरफ तबाही का मंजर था। यह धमाका बेरुत के बंदरगाह पर वर्ष 2013 में एक शिपमेंट से आए 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था। धमाका इतना तीव्र था कि उसकी गूंज 160 किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनाई दी थी। बेरूत के गवर्नर मारवन अबोद ने बताया कि धमाके से करीब आधे शहर को नुकसान पहुंचा था।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News