डेमचॉक सेक्टर में पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना ने पेश की इंसानियत की मिसाल....
भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार जारी तनाव के बीच एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में पकड़ा गया है। बताया गया है कि भारतीय जवानों ने इस चीनी सैनिक को अपनी सीमा में देखा और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। चीनी सैनिक गलती से भारतीय सीमा पार कर गया था, जिसके बाद अब उसे वापस भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
प्रोटोकॉल के अनुसार सौंप दिया जाएगा वापस
काफी खोजने के बाद भारतीय सेना को चीनी सैनिक मिला। वहां की बेहद खराब वेदर कंडीशन में उसे सुरक्षित रखने के लिए उसे खाना दिया गया, गर्म कपड़े दिए गए और ऑक्सीजन दी गई। उसकी पहचान चीनी सेना में कॉरपोरल वांग यालांग के तौर पर हुई है। अभी वह चीनी सैनिक भारतीय सेना की हिरासत में है। जिससे पूछताछ की जा रही है। चीनी सैनिक को प्रोटोकॉल के हिसाब से जरूरी प्रक्रिया पूरे करने के बाद चुशूल-मॉल्डो बीपीएम पॉइंट से वापस चीनी सेना को सौंपा जाएगा।
दोनों ही देशों ने लद्दाख सीमा विवाद को लेकर बातचीत के विकल्प को खुला रखा है। इससे पहले भी सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है। बातचीत का उद्देश्य किसी भी प्रकार के अक्रामक स्थिति को रोकना है। हालांकि चीनी पक्ष ने यह प्रस्ताव दिया है कि दोनों ही तरफ से सीमा पर सेना की तैनाती कम की जाये। पर भारत इसके लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसका फायदा फिर चीन उठा सकता है।
अराधना मौर्या