रूस और मेक्सिको के अलावा, चीन ऐसा बड़ा देश है जिसने बाइडेन को बधाई देने से किया इनकार.....
चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को बधाई देने से इनकार कर दिया है। चीन ने सोमवार को कहा है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों का निर्धारण होना अभी भी बाकी है। चीन ने सोमवार को बाइडेन को बधाई देने से इनकार करते हुए कहा है कि उसे अंतिम फैसले का इंतजार है। वहीं, रूस ने ट्रंप की ओर से धांधली का आरोप लगाए जाने और कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का तर्क देते हुए बाइडेन को विजेता नहीं माना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ''हमने देखा है कि बाइडन ने घोषणा की है कि वह चुनाव के विजेता हैं।''
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्रि पेसकोव ने कहा कि रूस ने किसी को बधाई देने से ज्यादा इंतजार करना बेहतर समझा है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आधिकारिक घोषणा से पहले किसी को बधाई देने से ज्यादा बेहतर इंतजार करना होगा।' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वर्ष 2016 में इलेक्टोरल कॉलेज जीतने के तुरंत बाद पुतिन ने ट्रंप को बधाई दी तो इस पर पेसकोव ने कहा कि उस समय की बात और थी।
अराधना मौर्या