राहुल की खातिर सोनिया ने मनमोहन सिंह को बनाया था प्रधानमंत्री, ओबामा की किताब में दावा........

Update: 2020-11-17 16:27 GMT


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की वजह से फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी किताब में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नया खुलासा किया। ओबामा ने अपनी किताब में लिखाया, सोनिया ने मनमोहन सिंह को इसलिए पीएम बनाया क्योंकि वे चाहती थीं कि राहुल गांधी के लिए भविष्य में कोई चुनौती खड़ी ना हो। ओबामा ने इस किताब में एक बार और राहुल गांधी का जिक्र किया। इसमें उन्होंने लिखा, राहुल उस स्टूडेंट की तरह हैं, जो टीचर को इम्प्रेस करने के लिए तो उत्सुक है, लेकिन सब्जेक्ट का मास्टर होने के मामले में योग्यता या जुनून की कमी है। यह राहुल की कमजोरी है।

किताब के एक पेज में ओबामा लिखते हैं कि भारत की राजनीति अब भी जाति, धर्म और परिवारवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालांकि इस संदर्भ में ये कहा जा सकता है कि डॉ मनमोहन सिंह का पीएम के रूप में चुनाव इनसे इतर देश की प्रगति की दिशा में हुआ एक प्रयास था। लेकिन इसके साथ ये भी सच है कि वह अपनी लोकप्रियता की वजह से प्रधानमंत्री नहीं बने बल्कि उनको सानिया गांधी ने पीएम बनाया। इस बारे में एक से अधिक राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह का चुनाव काफी सोच समझ कर किया था। क्योंकि मनमोहन सिंह एक ऐसे बुजुर्ग सिख नेता थे जिनका कोई राष्ट्रीय राजनीतिक आधार नहीं था। ऐसे नेता से उन्हें अपने 40 वर्षीय बेटे राहुल के लिए कोई सियासी खतरा नहीं दिखा, क्योंकि तब वो उन्हें बड़ी भूमिका के लिए तैयार कर रहीं थीं।

अराधना मौर्या

Similar News