बहरीन, यूएई और सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री, तीन देशों की यात्रा को माना जा रहा काफी अहम......

Update: 2020-11-25 10:48 GMT


विदेश मंत्री डॉ. एस जशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स के दौरे पर हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह अपने समकक्षों और देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर भारत सरकार और देश की जनता की ओर से वहां के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा (Prince Khalifa bin Salman Al Khalifa) के निधन पर शोक प्रकट किया. बता दें कि अल खलीफा का निधन 11 नवंबर को हुआ था.

24 से 25 नवंबर तक बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ अपने बहरीन के समकक्ष अब्दुल्ल लतीफ बिन राशिद अल ज़ायनी के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रिंस खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया। जयशंकर ने मंगलवार को इसको लेकर ट्वीट किया- विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ल लतीफ बिन रशीद अल ज़ायानी के साथ बैठक के साथ बहरीन यात्रा की शुरुआत। उन्होंने इस दौरान पूर्व पीएम प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलील के निधन पर गंभीर संवेदना व्यक्त की। अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे। सेशेल्स में जयशंकर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे।

अराधना मौर्या

Similar News