अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने संबोधन के दौरान कहां की- हमारी लड़ाई कोरोनावायरस से है ना कि एक दूसरे से
बुधवार को राष्ट्र को संबोधन करते समय अमेरिका के नव नियुक्ति राष्ट्रपति इलेक्ट जो बिडेन ने कोरोनावायरस कि इस महामारी को देखते हुए कई बातें रखी । उन्होंने कहा कि देशवासियों को याद रहेगी हमारी लड़ाई इस महामारी से है ना कि एक दूसरे से इसीलिए एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव बनाए रखें। हम जानते हैं कि अमेरिका को कोरोनावायरस की वजह से कितनी क्षति पहुंची है पर इस समय संयम ही सबसे बड़ी पूंजी है।
साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब चुनाव खत्म हो गया है एक नया पड़ाव जारी हो गया है अब हम आशा करते हैं कि साथ मिलकर कोरोनावायरस जैसी महामारी को रोक सकेंगे इसीलिए आपको अपने रहन-सहन के तरीकों में थोड़ा सा बदलाव लाना पड़ेगा। जिससे कि हम अपनी देश की अर्थव्यवस्था को भी संभालने में सक्षम हो सकेंगे। डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अमेरिका के लोगों ने बहुत कुछ सहन किया है पर अब चुनाव खत्म हो रहे हैं और हम सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ाई करेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद जो बिडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बने। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को हराकर डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत निश्चित की और अमेरिका के राष्ट्रपति बने।
नेहा शाह