अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगा झटका- सुप्रीम कोर्ट ने लिया बाइडन का पक्ष।

Update: 2020-12-12 11:45 GMT


अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने प्रेसिडेंट समर्थित टेक्सास के मुकदमे को खारिज कर दिया है। जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के चार प्रमुख राज्यों में जीत की चुनौती दे दी गई है। आपको बता दें कि यह खबर न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के द्वारा दी गई है।

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को भारी हार का सामना करना पड़ा। तथा जो बाइडेन को भारी मतों से जीत हासिल हुई जो कि ट्रंप के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। लेकिन ट्रंप के हालिया बयानों से यह लगता है कि वह अपनी हार व जो बाइडेन की जीत मानने को तैयार नहीं है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि बार चुनाव जीत चुके हैं और अब राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के बाद जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की घोषणा हुई तब डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। जिसके बाद राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने उनके इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव पूरी ईमानदारी के साथ हुए हैं यह जनता का फैसला था जो कि डोनाल्ड ट्रंप के सामने है‌।

जो बाइडेन को 538 में से 306 इलेक्ट्रॉल वोट से जीत हासिल हुई।

जो बाइडेनके पास राष्ट्रपति बनने के लिए 270 से भी ज्यादा इलेक्ट्रॉल वोट है। जिसके बाद चुनावी अधिकारी उन्हें अमेरिका का नव निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। परंतु कभी आज से 2 हफ्ते बाद आधिकारिक रूप से बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति बना दिया जाएगा।

आपको बता दें कि हमारी के चुनाव में भारी हार का सामना करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ भी कई ऐसे निर्णय लिया जिससे चीन घबरा गया है। चीन के खिलाफ दिए गए निर्णयों में अब चीन को जो बाइडेन के पद संभालने का इंतजार है। चीन को लगता है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए फैसलों को उचित रूप से या तो देश की भलाई के लिए प्रयोग करेंगे या तो फिर चीन से व्यापार ठप करने के लिए।

आपको बता देगी डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता छोड़ने के साथ-साथ एक और झटका लगा है यूएस की सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला नव निर्वाचित राष्ट्रपति के पक्ष में सुनाया है।

नेहा शाह

Similar News