अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन भारतवंशियों पर काफी भरोसा करते हैं। 50 दिनों से भी कम समय के उनके प्रशासन में करीब 55 भारतवंशी अमरीकियों को अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। बिडेन भी अक्सर कहते रहे हैं कि देश की कमान भारतीय अमरीकी संभाल रहे हैं। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए स्पीच राइटर से लेकर प्रशासिनक पदों पर भारतवंशियों की मौजूदगी है।
मंगल की सहत पर रोवर को उतारने के अभियान में शामिल नासा के वैज्ञानिकों से डिजिटल माध्यम से बात करते हुए बाइडन ने कहा, ''भारतीय मूल के अमेरिकियों का देश में दबदबा बढ़ा है।
भारतवंशी समाजसेवी एम रंगास्वामी ने कहा, ''यह देखना अत्यंत सुखद है कि भारतीय मूल के कई लोग लोकसेवा का काम कर हैं। नयी सरकार के बाद और कई लोग जुड़े हैं। समुदाय का दबदबा बढ़ते देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है।''
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा भारतवंशी अमरीकियों को प्रशासन में शामिल किया गया था। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भी भारतीय मूल के अमरीकियों को काफी मौके मिले।
अराधना मौर्या