पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रति जताई अपनी संवेदना, ट्वीट कर कही ये बात....

Update: 2021-04-24 11:52 GMT



भारत में कोरोना वायरस का कहर खतरनाक स्तर पर जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में सवा तीन लाख से ज्यादा मरीज सामने आए हैं वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले एक हफ्ते में भारत में 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की अवाम को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोगों ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया तो देश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ जाएगी।

आपको बता दें कि भारत के प्रति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सहानुभूति जताई है। इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं, वे COVID-19 की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं। मैं हमारे पड़ोस और दुनिया में इस महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा। वर्ष 2019 के अंत में चीन से निकले घातक और जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के आने वाले नए मामले हर रोज दुनिया भर का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

अराधना मौर्या

Similar News