वाशिंगटन के संसद में बोले मुख्य चिकित्सक सलाहकार एंथनी कहा- भारत की भयानक स्थिति का कारण समय से पहले हटी पाबंदियां है।

Update: 2021-05-12 06:57 GMT



भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडेन को मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी ने मंगलवार को बताया कि भारत पर इस वायरस का भीषण संकट इसलिए पड़ा है, क्योंकि उसने महामारी खत्म होने का गलत अनुमान लगाते हुए समय से पहले ही पाबंदियों को हटा दिया। आपको बता दें कि वायरस की दूसरी लहर के दौरान भारत में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

हालांकि देश के राज्यों में 2 हफ्ते से लगी पाबंदियों की वजह से संक्रमित लोगों का आंकड़ा कम देखा गया है।

बता दें कि वॉशिंगटन में डॉ एंथनी ने संसद की स्वास्थ्य समेत शिक्षा एवं श्रम तथा पेंशन समिति के समक्ष कहा की भारत के वर्तमान गंभीर हालत का कारण यह है कि वहां वास्तव में एक लहर थी और उन्होंने यह गलत आकलन किया कि ये समाप्त हो चुकी है और फिर क्या हुआ? भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी। इस समय वहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बेहद विनाशकारी है।

सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे सीनेटर पैटी ने कहा कि भारत में बढ़ते कोविड-19 के प्रकोप से मची तबाही इस बात की तरफ ध्यान लाती है कि अमेरिका जब तक महामारी को समाप्त नहीं कर देता तब तक यहां किसी प्रकार की पाबंदी ना हटे।

नेहा शाह

Similar News