विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ने भारत की स्थिति को देखते हुए जाहिर की चिंता कहा-पिछले साल के मुकाबले स्थिति खराब होने की आशंका....

Update: 2021-05-15 13:36 GMT



वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने बीते कुछ हफ्तों पर भारत में बुरी तरह तबाही मचाई है। जहां पर प्रतिदिन केस चार लाख से बढ़कर आगे पहुंच रहे हैं। और रोजाना हजारों लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो रही है। भारत की खराब स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस मैं बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है।

आपको बता दें कि कई राज्यों में संक्रमित और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख द्वारा शुक्रवार को चेतावनी दी कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी महामारी का दूसरा साल पहले वर्ष से अधिक घातक होने वाला है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने संवाद के दौरान कहा कि संगठन अपनी तरफ से भारत की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहा है। अस्पतालों के लिए हजारों आक्सीजन कंसंट्रेटर, टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरणों को भेजा गया है। उन्होंने भारत की मदद करने वाले देशों का आभार व्यक्त किया है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि ब्रिटेन के पीएम तक ने भारत के प्रति चिंता जाहिर करते हुए शुक्रवार को कहा कि कि भारत में पहली बार पाए गए कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के बारे में अहम जानकारियां अभी तक पता नहीं चल सकी हैं। ये अन्य वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक तो है, मगर अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये कितना ज्यादा घातक है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने में तेजी लाने योजना बनाई है। इसके तहत पहली और दूसरी डोज का अंतराल 12 हफ्ते से घटाकर आठ हफ्ते कर दिया गया है।

नेहा शाह

Similar News