इजरायल संग रक्षा समझौते पर भड़के एर्दोगन, ऐसा बयान देकर सबको किया हैरान......
इजरायल और फिलस्तीन के बीच मिसाइल और रॉकेट्स के द्वारा हिंसा लगातार जारी है. इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर बड़ा जवाबी हमला किया है.
उन्होंने कहा है कि इज़रायल का साथ देने वाले बाइडन के हाथ खून से सने हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एर्दोग़ान दुनिया के तमाम नेताओं से इज़रायल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मौजूदा संघर्ष को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रिया की सीधे तौर पर कड़ी आलोचना की है.
एर्दोगन ने उस मीडिया रिपोर्ट पर बाइडन की आलोचना की है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने इजरायल के साथ 735 मिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है। एर्दोगन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा, "आप अपने खूनी हाथों से इतिहास लिख रहे हैं। आप हमें यह कहने पर मजबूर कर रहे हैं क्योंकि हम इस पर चुप रहने वाले नहीं हैं।"
बता दें कि गजा में इजरायली सुरक्षा बलों और फलीस्तीनी उग्रवादियों के बीच हिंसा बढ़ने के कारण बाइडन और नेतन्याहू के बीच सोमवार को हुई बातचीत एक हफ्ते में भी कम समय में तीसरी बार थी.
2014 के बाद से इजरायल और घिरे फिलिस्तीनी एन्क्लेव के बीच सबसे खराब हिंसा में 59 बच्चों सहित 204 फिलिस्तीनियों और पांच साल के बच्चे और एक सैनिक सहित 10 इजरायली मारे गए हैं.
अराधना मौर्या