इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने फिलिस्तीन उग्रवादियों के हमले में जान गवाने वाली भारत की सौम्या संतोष के परिवार से की बात.....
इजरायल और हमास के बीच हुए हमले में फिलिस्तीन के उग्रवादियों के रॉकेट हमले में 11 मई को जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बुधवार को स्वयं इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने बातचीत करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनको सभी उचित व्यवस्था दिलाने का वादा किया।
आपको बता दें कि सौम्या संतोष जो कि 30 वर्ष की थी इजरायल के अशकेलॉन शहर मे एक घर में रहकर बुजुर्ग महिला की देखभाल करती थी।
सौम्या संतोष भारत के केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली हैं। जिस वक्त फिलिस्तीन के उग्रवादियों द्वारा 11 मई को हमला किया गया उस वक्त अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी।
बता दें कि इजरायल के राष्ट्रपति और सौम्या संतोष के परिवार के बीच हुई बातचीत को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन राष्ट्रपति के सलाहकार ने बताया कि राष्ट्रपति ने स्वयं भारतीय महिला के परिवार से बातचीत की और उनको सभी सहायता प्रदान करने का वादा किया है।
नेहा शाह