डोनाल्ड ट्रंप का बयान- अब शत्रु भी कहने लगे डोनाल्ड ट्रंप सही थे चीनी वायरस वुहान लैब से आया....
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कोरोनावायरस के आने पर चीन को कोसते रहे हैं, इस बीच एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीनी वायरस वुहान लैब से आया हैं। इसे लेकर वे पूरी तरह सही थे। आपको बता दें कि उन्होंने गुरुवार को कहा कि अब हर कोई यहां तक कि कथित शत्रु भी कहने लगे हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सही थे कि चीनी वायरस वुहान लैब से आया है।
आपको बता दें कि उन्होंने लैब लीक के कारण हुई मौतों और नुकसान के लिए चीन पर भारी जुर्माना लगाने की भी मांग की है डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डॉ फॉसी और चीन के बीच के पत्राचार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन को कोरोना के कारण हुई मौतों और नुकसान के लिए $10 ट्रिलियन की राशि अमेरिका और दुनिया को देनी चाहिए।
गौरतलब है कि अमेरिका के वरिष्ठ कोरोनावायरस सलाहकार डॉ एंथनी के प्राइवेट इमेल की हुए खुलासे के बाद कोरोनावायरस की वुहान लैब से उत्पत्ति होने की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बता दें कि इसमें करीब 3000 पेज के इन ई-मेल्स को वॉशिंगटन पोस्ट, बजफीड न्यूज और सीएनएन ने फ्रीडम ऑफ इन्फॉरमेशन एक्ट के अंतर्गत हासिल किया है. यह पत्राचार जनवरी से जून 2020 तक का है।
खुलासे में ईमेल्स अमेरिका में कोरोना की उत्पत्ति के शुरुआती दिनों का खुलासा करते हैं और डॉक्टर पैसे और उनके सहयोगियों ने इस बात को ध्यान में रखा है कि कोविड-19 वायरस, चीन के वुहान लैब से लीक का परिणाम हो सकता है। लैब लीक ईमेल को लेकर डॉ. फौसी ने सीएनएन को बताया कि उन्हें अभी भी नहीं लगता किवुहान लैब ने वायरस लीक किया।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा मुझे याद नहीं कि ईमेल में क्या है लेकिन मेरे विचार से यह आइडिया समझ से परे हैं कि चीन ने इरादतन ऐसा कुछ किया होगा कि इससे न केवल उसके यहां बल्कि दूसरे देशों में लोगों को जान गंवानी पड़े। उन्होंने कहा यह समझ से परे है' इस विवादास्पद दावे को पिछले साल विशेषज्ञ ने नकार दिया था क्योंकि इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं हैं। हालांकि हाल में वायरस की वुहान लैब से उत्पत्ति को लेकर चर्चाएं फिर चल निकली हैं।
नेहा शाह