भारतीय फोटो पत्रकार की कंधार में मौत , अफ़गानिस्तान में रॉयटर के लिए कर रहे थे कवरेज

Update: 2021-07-16 08:39 GMT

साभार : दानिश  सिद्द्की ट्विटर अकाउंट 

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्द्की की मौत ने पुरे विश्व पत्रकारिता जगत को हिला दिया है | दानिश न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के लिए अफ़गानिस्तान से फोटोजर्नलिस्ट के रूप में जुड़े थे | दानिश की मौत से उनके भारत के मित्रो और पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त हो गया | 

दानिश को पत्रकारिता जगत में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुलित्जर सम्मान से भी नवाज़ा गया था | उनकी मौत के बारे में ट्वीट करके भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने कहा की उन्होंने अपना एक मित्र खो दिया और वो बहुत दुखी है | 


ये दानिश सिद्दीकी का ट्विटर पर १३ जुलाई को किया गया ट्वीट है जिसमे वो कंधार में अफगान स्पेशल फाॅर्स के इलीट लड़ाकों के साथ अपने संस्मरण साझा किया है | क्या पता था की ये उनका आखिरी ट्वीट हो जाएगा | 

उन्होंने अपने आखिरी अभियान में कई फोटो शेयर की है जिसमे उनके ऊपर तालिबान द्वारा किये गए आरपीजी हमले की तस्वीर भी है | इसके अलावा क्रॉस फायरिंग में फंसे एक युवा की फोटो भी उन्होंने शेयर की | दानिश जैसे प्रतिभावान पत्रकार की मौत सभी को स्तब्ध कर गयी | 

Similar News