आफ़त के बीच काबुल एयरपोर्ट पर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सोमवार को काबुल छोड़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हुए थे।
एक चश्मदीद ने बताया कि उसने पांच लोगों की लाशों को एक वाहन में ले जाते देखा। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि इन लोगों की मौत भगदड़ से हुए या गोली चलने से यह स्पष्ट नहीं है।
फिलहाल काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कब्जे में है। लेकिन लोगों की जबर्दस्त भीड़ के कारण स्थिति चरमरा गई है। लोगों जबर्दस्ती विमानों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस कारण एयरपोर्ट से विमान सेवाएं रोक दी गई है। इधर, एयरपोर्ट बंद किए जाने के कारण भारत से काबुल जाने वाला एक विमान रद्द कर दिया गया है।
उधर, अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया गया है। इस कारण शिकागो से दिल्ली आ रहे एक विमान का मार्ग बदल दिया गया है।