तालिबानियों के पास पहुंचा लाखों अफगानों का डेटा, अमेरिकी सैन्य संसाधन भी जब्त

Update: 2021-08-27 04:20 GMT



अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चूका है | आतंकियों के कब्जे में अमेरिकी सैन्य संसाधन आ ही चुके हैं, अब आशंका है कि उनके पास 'हाइड' नामक एक उपकरण से जमा किया गया अमेरिका के मददगार रहे अफगान नागरिकों का डाटा भी पहुंच गया है।

आपको बता दें कि हाइड यानी हैंडहेल्ड इंटरएजेंसी आईडेंटिटी डिटेक्शन इक्विपमे जिसका इस्तेमाल 2007 में अमरीकी सेना ने ऐसे 15 लाख अफगान नागरिकों का बायोमीट्रिक डाटा जुटाने में किया, जो उसके लिए किसी न किसी रूप में मददगार साबित हो रहे थे। वह उन्हें आतंकियों से अलग पहचान देना चाहती थी।

इतना ही नहीं आपको बता दें की इस बायोमीट्रिक डाटा में नागरिकों की आंखों की पुतली, उंगलियों के निशान, चेहरे के स्कैन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। अगर तालिबानी आतंकी इस तकनीक का इस्तेमाल करने में सक्षम हुए तो उन अफगान नागरिकों के जीवन पर संकट आ सकता है, जिन्होंने साल 2001 से अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को 20 वर्ष तक किसी न किसी रूप में मदद की।

गौरतलब है कि साल 2016-17 में तालिबानी आतंकियों ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र के हाईवे से गुजर रही बसें रोककर कुछ खास लोगों का अपहरण व हत्या करनी शुरू कर दीं। इन लोगों में सरकार के अधिकारी खासतौर से शामिल थे। इतना ही नहीं आपको जानकारी के लिए बता दे की पहचान के लिए आतंकी बायोमीट्रिक जांच करते थे। ऐसे में यह आशंका भी बढ़ रही है कि तालिबान के पास हाइड के डाटा से लोगों की पहचान करने की तकनीकी क्षमता है।

नेहा शाह

Similar News