अफगानिस्तान में हिंदू और सिखों पर अटैक से चिंतित है सरकार

Update: 2022-06-19 04:22 GMT


अफगानिस्तान में सिखों पर हुए अटैक के बाद से सरकार लगातार हरकत में है और वहां से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ईवीजा का प्रावधान भी करने का विचार चल रहा है

सूत्रों की माने तो सरकार इस तरह के उपाय पर चर्चा कर रही है और जल्दी अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए घोषणा कर सकती है

अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने सरकार बनाई है तब से नागरिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

वहां पर महिलाओं के अधिकारों को कम कर दिया गया है और साथ ही अन्य धर्म के लोगों को दोयम दर्जे का जीवन जीना पड़ रहा है।

अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जहां पर हिंदू आबादी हो या सरकार हिंदुओं का संरक्षण करती हो। इसलिए पूरे विश्व का हिंदू जब मुसीबत में होता है तो वह भारत की तरफ देखता है। भारत सरकार को उसकी आस तोड़ना नहीं चाहिए, मजबूत कदम उठाकर उनकी मदद करनी चाहिए।




Similar News