इजरायल और हमास के बीच युद्ध- प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों की जवाबी कार्यवाही द्वारा 11 लोगों की मौत....
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच में कई राज्य ऐसे भी हैं जिनमें युद्ध स्तर की लड़ाई हो रही है। आपको बता दें कि 11 मई से शुरू हुई यह लड़ाई इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच हो रही है और अब इस ने विकराल रूप ले लिया है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष की चिंगारी शुक्रवार को वेस्ट बैंक तक पहुंच गई। इस वजह से वेस्ट बैंक में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है सैकड़ों की संख्या में युवा प्रदर्शनकारी वेस्ट बैंक के कई कस्बों में इजरायली सैनिकों को भीड़ में एकत्र करके मार रहे हैं।
इजराइली सेना के अनुसार उसके 160 युद्ध विमान ने करीब 80 टन विस्फोटक को 40 मिनट में गाजा पट्टी पर गिराया। बता दें कि इस ऑपरेशन में हमास के सुरंगों के नेटवर्क को तबाह करने में सफलता मिली है।इसराइली सेना के अनुसार बताया गया है कि इस नेटवर्क के जरिए हम आज निगरानी और एयर स्ट्राइक की गतिविधियों को अंजाम देता था। वहीं अब गाजा में 126 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 31 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। यदि बात इजराइल की करें तो इजरायल में 6 वर्षीय बच्चे और एक सैनिक समेत सात लोगों की मौत हो गई है।
बता दे कि वेस्ट बैंक में तथा अन्य शहरों में शुक्रवार रात सैकड़ों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने गाजा और यरूशलम में इजराइली कार्यवाही को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिलिस्तीन के झंडे को हाथ में लहराते हुए उन्होंने रोड ऊपर टायरों में आग लगाई।तथा इस्राएली सैनिकों पर जमकर पत्थर बरसाए और जवाबी कार्यवाही के दौरान गोली लगने से कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। प्रदर्शन में इसराइली सैनिकों को चाकू मारने का प्रयास किया गया जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में 11 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
बता दें कि विवाद का मुख्य कारण शेख जर्राह ही बना है। दरअसल, यहां रहने वाले फिलिस्तीनी परिवारों को शेख जर्राह डिस्ट्रिक्ट खाली करने को कहा गया है, ताकि यहां इजरायली सेटलर्स को बसाया जा सके। इसे लेकर यहां रहने वाले फिलिस्तीनी परिवार प्रदर्शन कर रहे थे, जो हाल के कुछ दिनों में हिंसक प्रदर्शनों में तब्दील हो गया। वहीं, हमास ने फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देते हुए इजरायल को धमकी दी थी। इससे पहले हम आज द्वारा किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई देते हुए 11 और 12 मई को इजरायल ने आसमान में ही उनके बमों को ध्वस्त कर दिया।
नेहा शाह