कनाडा में कोविड-19 की बनी खुराक

Update: 2020-12-08 11:11 GMT


आपको बता दें कि अब कई देश से वैक्सीन कि सफलतापूर्वक ट्रायल की खबरें आ रही हैं। रूस और ब्रिटेन के बाद अब कनाडा ने भी अपनी वैक्सीन का विकास कर लिया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा है कि देश में दिसंबर के अंत तक फाइजर और बायोएंनटैक निर्मित कोविड-19 के ढाई लाख टीके प्राप्त हो जाएंगे। जिसके साथ ही समय पर वैक्सीन आपूर्ति में देरी से उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ने अपने संवाद में कहा कि दिसंबर माह के अंत तक कम से कम डेढ़ लाख लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण लगवा दिया जाएगा। साथ ही फाइजर का यह टीका लोगों को दो बार लगवाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कनाडा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी संख्या में वैक्सीन पहली बार यहां मंगवाई जाएगी।

यह एक अच्छी बात है। वैक्सीन शुरुआत में देश के कुछ लोगों को लगवाई जाएगी। उसके बाद तेजी से बड़े पैमाने पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कनाडा सरकार सर्वप्रथम टीकाकरण वरिष्ठ नागरिकों का करेगी क्योंकि उनमें कोविड-19 का संक्रमण सबसे ज्यादा पाया जाता है।

आपको बता दें कि कनाडा भी काफी समय से वैक्सीन के ट्रायल से गुजर रहा है,अभी भी ट्रायल चालू है। जिससे हेल्थ कनाडा की मंजूरी के बाद दिसंबर के अंत तक टीकाकरण की प्रक्रिया को चालू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री जस्टिन ने कहा कि कनाडा के लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। हम उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा से सचेत थे और रहेंगे जिस को ध्यान में रखकर दिसंबर के अंत तक टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हमने प्रशासन को भी टाइट करके रखा है। जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि हम संक्रमण रोकने में सफल रहे।

नेहा शाह

Similar News