हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर में 2 अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले का किया दावा

Update: 2024-03-06 15:47 GMT

यमन के हूथी विद्रोहियों ने कहा है कि उसने बीती रात लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के दो युद्धपोतों पर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए।

हूथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, हमने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य अभियान चलाया। यह ऑपरेशन कई नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों के साथ किया गया।

उन्होंने कहा, हमारे सशस्त्र बल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में और हमारे देश (यमन) के खिलाफ अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता के जवाब में सभी शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों के खिलाफ हमलों का विस्तार करने में संकोच नहीं करेंगे।

Similar News