राजकुमारी डायना के साक्षात्कार को लेकर बीबीसी ने 25 वर्ष बाद मांगी माफ़ी , दी सफाई......
बीबीसी पर 1995 में प्रसारित राजकुमारी डायना के विवादित साक्षात्कार को लेकर संस्था को अब जाकर माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, इस सनसनीखेज इंटरव्यू को लेकर हुई एक स्वतंत्र जांच में कहा गया है कि इसके लिए बीबीसी ने प्रामाणिकता और पारदर्शिता के उच्च मानकों का पालन नहीं किया है।
25 साल बाद डायना के बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने साक्षात्कार में दिखाई 'चालाकी' की निंदा की है। बता दें कि बीबीसी ने यह कहते हुए माफी मांगी है कि रिपोर्ट में स्पष्ट विफलताएं दिखाई गईं, यह स्वीकार करते हुए कि उस समय जो हुआ था उसकी तह तक जाने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए था।
बीबीसी के अनुसार, निगम ने प्रिंस ऑफ वेल्स, ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज और ससेक्स और डायना के भाई अर्ल स्पेंसर से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। जांच में पाया गया कि बशीर ने फर्जी बैंक स्टेटमेंट का मजाक उड़ाया, जिसमें झूठा सुझाव दिया गया था कि राजकुमारी को निगरानी में रखने के लिए व्यक्तियों को भुगतान किया जा रहा था।
बाद में उन्होंने डायना के भाई स्पेंसर को नकली दस्तावेज दिखाए, ताकि डायना तक पहुंच हासिल करने के लिए उनका विश्वास हासिल किया जा सके। बता दें कि डायना के इंटरव्यू को बीबीसी ने 20 नवंबर 1995 को टेलीकास्ट किया था।
54 मिनट के प्रोग्राम में राजकुमारी डायना ने कई खुलासे अपने वैवाहिक जीवन को लेकर किए थे। इस प्रोग्राम को 23 मिलियन लोगों ने देखा था। इस इंटरव्यू में डायना ने अफेयर की अटकलों पर पुष्टि की थी और साथ ही प्रिंस चार्ल्स से अपनी शादी पर कई निजी जानकारी शेयर की थी।
इस इंटव्यू के बाद साल 1996 में डायना और चार्ल्स का डायवोर्स हो गया और 36 साल की उम्र में एक कार एक्सिडेंट में राजकुमारी का निधन हुआ।
अराधना मौर्या