गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सात अक्टूबर, 2023 के बाद से एन्क्लेव पर इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 26,637 हो गयी है। मंत्रालय ने सोमवार को मीडिया में दिए बयान में कहा कि इजरायली बलों ने पिछले 24 घंटों में 215 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 300 से अधिक को घायल हुए हैं। संघर्ष की शुरुआत के बाद से घायल फिलिस्तीनियों की कुल संख्या कम से कम 65,387 है।
मंत्रालय ने कहा कि कई पीडि़त अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, लेकिन एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल उन तक नहीं पहुंच सकते। इस बीच, फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सोमवार को इजरायली गोलीबारी में कम से कम पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
इसमें कहा गया है कि दक्षिणी वेस्ट बैंक में हेब्रोन शहर के पास ड्यूरा गांव में इजरायली सैनिकों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। यहां पर इजरायली बलों ने धावा बोला और फिलिस्तीनियों के साथ उनकी झड़पें हुयीं।
मंत्रालय ने कहा कि मध्य वेस्ट बैंक में रामल्लाह के पास सिलवाड शहर में इसी तरह के हमले के दौरान इजरायली सैनिकों की गोलीबारी से घायल एक अन्य युवक की मौत हो गई। मंत्रालय की ओर से इजऱायली सैनिकों के साथ टकराव के दौरान बेथलहम और जेनिन के दो और फि़लिस्तीनियों की हत्या की भी सूचना दी गयी।
उल्लेखनीय है कि हमास द्वारा दक्षिणी इजऱाइली शहरों पर अचानक हमला करने के बाद इजऱायल ने सात अक्टूबर, 2023 को गाजा के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया। हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था।