एक बार फिर हुआ कोरोना का कहर: कनाडा के सबसे बड़े शहर में लगने जा रहा 28 दिनों का लॉकडाउन।

Update: 2020-11-22 14:37 GMT

एक बार फिर हुआ कोरोना का कहर: कनाडा के सबसे बड़े शहर में लगने जा रहा 28 दिनों का लॉकडाउन।

कनाडा के प्रमुख शहर टोरंटो में सोमवार से लॉकडाउन लगने जा रहा है। ओंटारियो के प्रीमियर डौग फोर्ड ने आज घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते शहर में 28 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा।

इसके तहत शहर में इनडोर निजी समारोहों पर प्रतिबंध होगा। सरकार ने जिम, सलून और कसिनो बंद करने के साथ-साथ कहीं भी 10 लोगों के मिलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

फोर्ड ने कहा, 'हम पूरे प्रांत में लॉकडाउन नहीं लगा सकते हैं इसलिए हम टोरंटो और पील में लॉकडाउन स्तर के प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई कर रहे हैं। इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें निर्णायक कार्रवाई करना बहुत जरूरी है।'

लॉकडाउन के दौरान भी खुले रहंगे स्कूल!

 

स्‍कूल खुले रहेंगे लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी और किराने के सामान की दुकानें और स्‍टोर्स 50 प्रतिशत की क्षमता पर चालू रहेंगे। लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ  स्कूल खुले रहेंगे। रेस्तरां और बार में ग्राहकों को सर्व करने की अनुमति नहीं होगी। फोर्ड ने लोगों से स्‍थानीय व्यवसायों को समर्थन देने की अपील करते हुए इन्‍हीं से खरीददारी करने का आग्रह किया है।

टोरंटो में मामले 1 लाख के पार  टोरंटो में कोविड-19 मामलों की संख्‍या 1 लाख को पार कर चुकी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नागरिकों से इस सप्‍ताहांत में दोस्‍तों से न मिलने, जन्‍मदिन या अन्‍य डिनर पार्टी न करने की सलाह दी है. कुछ समय पहले ही ट्रूडो ने कहा था, 'सामान्य क्रिसमस का तो सवाल ही नहीं उठता है।'

अदिती गुप्ता

Similar News