तुर्की- सीरिया में अब तक 4300 मौतें, तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का चौथा बड़ा झटका….
तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे. इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया. इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए. इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई.
तुर्की में भूकंप से भारी तबाही
तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. तुर्की में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, तुर्की-सीरिया में अब तक 4360 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं.
ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था. यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे.
भूकंप से भारी तबाही
इन सारे झटकों का केंद्र गाजियांटेप से 80 किमी के दायरे में था. यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है. . तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है. सीरिया में 3531 लोग, जबकि तुर्की में 14483 लोग जख्मी हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक की, जिसमें भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की है.
[मनीष सिंह]