जीत से पहले ही काम में जुटे बाइडेन, 50 साल बाद बनने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति.....

Update: 2020-11-08 14:28 GMT


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में वोटो की गिनती चौथे दिन भी चल रही है। डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला अब लगभग खत्म हो गया है। लेकिन बाइडेन अभी से ही काम में जुट गए हैं और कोरोना वायरस के अलावा अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए एक्शन प्लान बना रहे हैं। नेवादा, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और एरिज़ोना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जो बाइडेन 50 इलेक्‍टोरल वोट्स की बढ़त पर बने हुए हैं। जो बाइडेन का अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय है। वाइट हाउस में जो बाइडेन की डेप्‍युटी कमला हैरिस होंगी। अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भारत के लिए बहुत अहम् है। लद्दाख सीमा पर तनाव को लेकर चीन के साथ भारत के संबंध अभी ठीक नहीं है। ऐसे में अमेरिका में नए राष्ट्रपति का आना भारत के लिए अच्छा होगा या बुरा यह निर्णय ले पाना अभी ठीक नहीं होगा, क्योंकि दोनों तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है।

बाइडन ने अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में उनकी जिम्मेदारी पूरे अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने की होगी। उन्होंने देश की जनता में सामाजिक विभाजन के प्रवर्तकों की आलोचना की। उनका ईशारा साफ तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों की ओर था। माना जा रहा है कि जो बाइडन ने इस तरह के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर अपना संदेश दिया है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन की जीत भारत-अमेरिका के बीच व्यापार डील में बाधा बन सकती है। लगभग कई महीनों तक विचार विमर्श के बाद दोनों देशों के बीच सालाना 13 अरब डॉलर के लिमिटेड ट्रेड डील पर सहमति बनी थी, लेकिन बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इसमें देरी होने की संभावना है।

अराधना मौर्या

Similar News