अमेरिका का दावा सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गएअलवायदा के 7 वरिष्ठ नेता....

Update: 2020-10-27 17:32 GMT


अमेरिका ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते सीरिया में उसके द्वारा किए गए हवाई हमले में अलकायदा के सात वरिष्ठ नेता मारे गए। अमेरिकी सेंट्रल कमान ने सोमवार को बताया कि इस हमले के वक्त संगठन के नेता इदलिब के निकट बैठक कर रहे थे। इस हमले में अल कायदा के 50 से ज्यादा लड़ाके भी मारे गए हैं। सेंट्रल कमान की प्रवक्ता मेजर बेथ रिऑर्डन ने बताया कि हवाई हमला 22 अक्टूबर को किया गया। हालांकि उन्होंने मारे गए अलकायदा नेताओं के नाम नहीं बताए हैं।

मध्य कमान के प्रवक्ता मेजर बेथ रिओर्डन ने कहा कि हवाई हमले के खिलाफ आतंकी संगठनों और इनके समर्थकों द्वारा 22 अक्टूबर को विरोध का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल सात आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने आगे कहा कि इन AQ-S आतंकियों के मरने से आतंकवादी संगठनों को अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों को धमकाने और वैश्विक हमलों को अंजाम देने की क्षमता पर काफी असर पड़ेगा।

अराधना मौर्या

Similar News